खेलप्रमुख ख़बरें

न्यूजीलैंड के खिलाफ कुलदीप यादव का कमाल, 3 गेंदों पर 3 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

नई दिल्ली। टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया है। कुलदीप ने इंडिया ए की ओर से न्यूजीलैंड ए के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे अनऑफिशियल वनडे मैच में यह कमाल किया। उन्होंने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में लगातार गेंदों पर मेहमान टीम के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर अपनी हैट्रिक पूरी की।

न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल वनडे मैच में कुलदीप के कोहराम के आगे कीवी टीम ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 47 ओवर में ही 219 रन पर ऑल आउट हो गई। महज 2 ही कीवी बल्लेबाज कुलदीप का सामना कर पाए। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज ने कोहराम मचाते हुए 51 रन पर कुल 4 विकेट लिए।

नडाल ने लेवर कप से नाम वापस लिया

कुलदीप के तूफान के आगे न्यूजीलैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। उन्होंने 45वें ओवर की 5वीं गेंद पर सीन सोलिया को 28 रन पर पवेलियन भेजकर अपना खाता खोला। खाता खुलने के बाद कप्तान संजू सैमसन ने उन्हें डेथ ओवर्स संभालने की जिम्मेदारी दी। 47वें ओवर में कुलदीप फिर से अटैक पर आए और फिर उन्होंने जो किया, उससे कीवी बल्लेबाज भी कांपने लगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button