
जयपुर । पुष्कर (supporters) में जूता उछाल कांड के बाद मंत्री अशोक चांदना ने सचिन पायलट और उनके समर्थकों पर फिर इशारों-इशारों (supporters) में हमला किया है। चांदना ने कहा- पिछले एक-दो दिनों से कई घटनाक्रम पूरे राजस्थान में चल रहे हैं, उनकी परवाह आप लोगों को करने की जरूरत नहीं है।
ये सब कीचड़ जो है बाहर का है, इसको बाहर ही रहने दो। अपने अंदर घुसने नहीं देना। जिस संकट में हम लड़े उस संकट में मैंने और जीआर खटाणा ने मिलकर काम किया। भगवान देवनारायण का आशीर्वाद आपके साथ है। जब भी आगे चुनाव आएंगे तो उन लोगों से बात करेंगे, जिन्होंने समाज से ‘गद्दारी’ की।
दोनों खेमों के समर्थक सोशल मीडिया पर एक -दूसरे को निशाने पर ले रहे हैं। सोमवार देर रात चांदना ने जिस तरह पायलट को खुलकर चेतावनी दी, उससे कड़वाहट और बढ़ गई है। यहां न किसी की हवा आ रही न यहां से किसी की हवा जा रही, मस्त रहो। बाहर की किसी खबर से, बाहर की किसी बात से विचलित होने की आवश्यकता नहीं है।
चांदना मंगलवार को हिंडौली में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलिंपिक खेल प्रतियोगिता में बोल रहे थे।तब चांदना को बात करने के लिए भेजा गया था। उस समय भी चांदना को हुटिंग का सामना करना पड़ा था। चांदना पर कमेंट करते हुए कई वीडियो भी उस दौरान सोशल मीडिया पर चले थे।
दो साल में यह पहला मौका है, जब पायलट को गहलोत सरकार के किसी मंत्री ने इस तरह सीधी धमकी देते हुए निशाने पर लिया है। चांदना मुख्यमंत्री गहलोत खेमे के हैं। पायलट खेमे के गुर्जर विधायक और समर्थक इसी बात को लेकर चांदना को निशाने पर लेते रहे हैं।
पायलट की बगावत के बाद से अशोक चांदना गुर्जर समाज के एक वर्ग के निशाने पर रहे हैं। चांदना जब करौली के प्रभारी मंत्री थे, तब पायलट समर्थकों ने उन्हें घेरकर नारेबाजी की थी। पायलट का साथ नहीं देने पर सवाल जवाब किए थे। हालांकि आक्रोशित युवाओं को चांदना ने समझाते हुए कहा था कि अकेले उनके जाने से पायलट सीएम नहीं बन सकते थे।