उत्तर प्रदेश

मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद हवन पूजन के साथ शुद्धिकरण !

मैनपुरी –  घिरोर थाना परिसर में एक प्राचीन मंदिर है।जिसमें भोलेनाथ के साथ गणेश लक्ष्मी,राधाकृष्ण व बजरंगबली की मूर्तियों की स्थापना है।थाना प्रभारी नरेंद्रपाल सिंह भोलेनाथ के अंनत भक्त है।आयेदिन मंदिर पर धार्मिक कार्यक्रम कराते रहते है।गुरुवार को पंडित जयदेव दीक्षित ने थाना प्रभारी नरेंद्रपाल सिंह व समाजसेवी उपदेश यादव की मेजबानी में हवन पूजन का कार्यक्रम कराया। थाना प्रभारी नरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि भोलेनाथ की प्रेरणा से उन्होंने जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार कराया है।मंदिर पर टायल्स के साथ रँगाई पुताई कराई है।मंदिर में पूजा करने आने वाले भक्तों को कोई दिक्कत न हो इसलिए बिजली,पानी व पंखों की व्यवस्था भी कराई है।मंदिर अब दिव्य और भव्य प्रतीत हो रहा है। हवन पूजन के समय थाना प्रभारी नरेंद्रपाल सिंह, समाजसेवी उपदेश यादव,क्राइम प्रभारी अजय कुमार,उपनिरीक्षक सुग्रीव सिंह,बनवारी लाल, रामनिवास गौत्तम,कॉस्टेबल रश्मि कुशवाह,सौरव यादव,विष्णु भदौरिया, विजय परमार,हिमांशु, सोनवीर आदि मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button