uncategrized

मैच के बाद बीएचयू में बवाल, दो छात्रगुटों में जमकर मारपीट और पथराव (fighting and stone )

वाराणसी. एशिया कप के सुपर फोर में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खत्म होने के बाद बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में बवाल हो गया. भारत की 5 विकेट से हार के बाद बिरला और एलबीएस हॉस्टल के छात्रों में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रति नाराजगी और समर्थन को लेकर बहस शुरू हो गई. जिसके बाद यह बहस पथराव और मारपीट में तब्दील हो गई. आधा दर्जन से अधिक छात्र इस पथराव और मारपीट           (fighting and stone ) में घायल हो गए.

घटना की जानकारी वाराणसी कमिश्नर पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करते हुए छात्रों को समझा-बुझाकर हॉस्टल में वापस भेजा. फिलहाल माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण बना हुआ है. पुलिस भी हॉस्टल के बाहर तैनात कर दी गई है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद रविवार देर रात दोनों हॉस्टल के छात्रों के बीच बहस शुरू हो गई. बहस इस कदर बढ़ी की नौबत मारपीट और पथराव में बदल गई. सूचना पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ ही लंका थाने की पुलिस और जिलाधिकारी भी पहुंचे. जिसके बाद छात्रों को समझाबुझाकर मामले को शांत कराया गया

5 विकेट से हारा भारत
गौरतलब है कि रविवार शाम को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर फोर का मैच खेला गया था. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 181 रन बनाए. पाकिस्तान ने इसके जवाब में 19.5 ओवर में पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. 2014 के बाद एशिया कप में भारत की यह पाकिस्तान के हाथों दूसरी हार थी.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button