चुनाव के बाद पहुंचें राज्य मंत्री का किया गया स्वागत

मिर्जापुर । मिर्जापुर (Welcome) में पहुंचें व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लोगों से मुलाकात किया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि माता विंध्यवासिनी और बाबा देश प्रदेश के वासियों का कल्याण (Welcome) करें। भक्तों पर अपनी कृपा बरसाएं ।
बाबा की कृपा मिल जानें से जीवन का डगर आसान हो जाता हैं। इस दौरान उन्होंने नगर के पंसारी टोला स्थित आनंदेश्वर महादेव के मन्दिर में सविधि पूजन अर्चन कर रुद्राभिषेक किया। जिले में उन्होंने विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों से मुलाकात किया। देर शाम लायंस स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए।
जन प्रतिनिधियों का स्वागत सत्य प्रकाश पांडेय, सभासद वीरेंद्र तिवारी, वेद प्रकाश पांडेय, राम कुमार तिवारी, दिव्यांश अवस्थी आदि ने माल्यार्पण और पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। पं. आद्या शंकर पांडेय ने मंत्री को अंगवस्त्रम प्रदान कर माता विंध्यवासिनी का चित्र भेंट किया ।
नगर के कसरहट्टी, बसनई बाजार, कटरा बाजीराव में भी स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। लायंस स्कूल के सभागार में मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल का स्वागत विद्यालय के डायरेक्टर विश्वनाथ अग्रवाल ने किया।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल और नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारभ किया। कपिल देव अग्रवाल ने शिक्षा के क्षेत्र में ज्ञान का प्रकाश बिखेर रही संस्था की सराहना की।
कहा कि समाज सेवा का कार्य बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त होता हैं । सेवा के व्रत धारी सदस्यों के उत्साह की सराहना की । इस मौके पर बाबा पाण्डेय, सतीश अग्रवाल, चंद्रांशु गोयल, निर्भय अग्रवाल, नितिन अग्रवाल एवं सन्तोष गोयल आदि उपस्थित थे।