अपराध
पिता की मौत के बाद बडे भाई ने सारी सम्पत्ति अपने नाम कराई !
किशनी – मुनेन्द्र सिंह चौहान पुत्र श्यामसिंह निवासी इन्दरपुर सुजानपुर ने तहरीर दी कि 18 अप्रेल 2023 को उनके पिता की मृत्यु होगई थी। आरोप है कि पिता की मौत के बाद उनके बडे भाई विमल चौहान ने उनके पिता की सारी जमीन औैर जायदाद पर बैनामा करा के कब्जा कर लिया है। विमल इस समय छिवरामऊ कन्नौज में रहता है। कहासुनी पर विमल ने उनको जान से मारने की धमकी दी है।