‘स्त्री-2’ के बाद अब ‘हस्तर’ का बढ़ता जा रहा है खौफ, ‘तुम्बाड’ की कमाई में आया उछाल
नई दिल्ली -: साल 2018 में रिलीज हुई सोहम शाह की फिल्म ‘तुम्बाड’ 2024 में री-रिलीज के बाद इतना शानदार कलेक्शन करेगी, इसकी उम्मीद तो शायद मेकर्स ने भी नहीं की होगी। आम तौर पर री-रिलीज फिल्में एक वीक भी सिनेमाघरों में टिक जाए तो बड़ी बात होती है, लेकिन तुम्बाड तो बॉक्स ऑफिस पर लगातार कहर ढहा रही है। फिल्म को थिएटर में लगे हुए दूसरा वीक शुरू हो चुका है। स्त्री 2 के बाद अब तुम्बाड ऐसी फिल्म बन चुकी है, जिसको देखने के लिए ऑडियंस थिएटर में जा रही है।
श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) के अलावा अगर इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर किसी फिल्म का कहर बरस रहा है तो वह है सोहम शाह की फिल्म तुम्बाड। 13 सितंबर को री-रिलीज हुई इस फोक हॉरर कॉमेडी फिल्म की कमाई थमने का नाम ही नहीं ले रही है। फिल्म ने शनिवार के बाद रविवार को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की।
- दूसरे हफ्ते भी जारी है ‘तुम्बाड’ का कहर
- स्त्री 2 के बाद ‘हस्तर’ का सताया सबको डर
- रविवार को तुम्बाड ने किया अच्छा कलेक्शन