अपराध

राजेंद्र नगर कोचिंग हादसे के बाद दिल्ली सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे छात्र, कहा- सुरक्षा के कोई उपाय नहीं

नई दिल्ली। ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से हुई तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। तीन छात्रों की मौत के बाद छात्र दिल्ली सरकार और एमसीडी की लापरवाही के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना को सरकार की पूरी तरह से लापरवाही बताते हुए एक प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा कि एमसीडी कहती है

                        यह एक आपदा है लेकिन मैं कहूंगा कि यह पूरी तरह से लापरवाही है। आधे घंटे की बारिश में घुटनों तक पानी भर जाता है। मेरे मकान मालिक ने बताया कि वह पिछले 10-12 दिनों से पार्षद से नाली साफ कराने की मांग कर रहे थे।

https://www.facebook.com/61556421666334/videos/807792131546128

                             ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने की वजह से हुई तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। तीन छात्रों की मौत के बाद छात्र दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक छात्र ने घटना क लापरवाही बताते हुए कहा कि हमारी मांग है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं छात्र

जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए- छात्र

यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक दूसरे एक छात्र ने कहा, “हमारी मांग है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यहां बेसमेंट में खुली ये सभी चीजें अवैध रूप से संचालित की जा रही हैं और सुरक्षा के भी कोई उपाय नहीं हैं इसलिए इन सभी चीजों को रोका जाना चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए।”

राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक घुसा पानी

बता दें कि ओल्ड राजेंद्र नगर के राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी घुस जाने से दो महिला और एक पुरुष यूपीएससी अभ्यर्थी की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य कई घंटों तक फंसे रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button