बडी खबरें

कई वर्षों बाद मलवां स्टेशन में खड़ी होगी इंटरसिटी ट्रेन – नकुल पटेल*

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट,फतेहपुर:जनपद से मलवां कस्बा औद्योगिक क्षेत्र है जहां मलवां कस्बा सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों की गम्भीर समस्याएं हैं जिसमें सुबह व शाम के लिए मजदूर व कर्मचारियों सहित क्षेत्रीय लोगों को कानपुर व फतेहपुर व प्रयागराज को आने- जाने के लिए मलवां रेलवे स्टेशन से कोई एक्सप्रेस ट्रेन उपलब्ध नहीं है। सन् 2014 के पहले जनता एक्सप्रेस , शियालदह एक्सप्रेस का ठहराव हुआ करता था। जो कि 2014 के बाद स्टॉपेज रद्द कर दिये जाने से ग्रामीणों में मायूसी बनी हुई थी। जिसकी शिकायत कई बार क्षेत्रीय लोगों द्वारा उच्च अधिकारियों को की गई,लेकिन उसका कोई समाधान नहीं हुआ। लोगों की समस्यायों को देखते हुए सर्वेश उर्फ नकुल पटेल (समाजसेवी संपूर्ण जगत कल्याण सोसाइटी मंडल प्रभारी एवं पूर्व जिला महामंत्री भाजपा कि. मो.) ने इसकी शिकायत केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से की। जिस पर शनिवार को ही दूरभाष के माध्यम से शिकायत के निस्तारण हेतु भरोसा दिया गया कि मलवां रेलवे स्टेशन पर इंटर सिटी रेल गाड़ी का ठहराव 3 दिन के अंदर शुरुआत हो जाएगी । समाजसेवी नकुल पटेल ने बताया कि मलवा रेलवे स्टेशन पर वर्षों से यात्रा करने हेतु एक पैसेंजर ट्रेन के अलावा कोई भी रेलगाड़ी का ठहराव नहीं होने से क्षेत्रीय लोगों में मायूसी छाई थी। जिस पर उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की थी, इसके पूर्व सन 2015 में तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मांग पत्र पर यहां रेलगाड़ी के ठहराव हेतु लिखित आश्वासन भी दिया था, किंतु कुछ निष्कर्ष नहीं निकला। क्षेत्रीय लोगों की अधिक समस्याओं को देखते हुए जनपद की सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से शिकायत करते हुए जानकारी दी गई। जिनके प्रयास से इंटरसिटी रेलगाड़ी के ठहराव होने की बात कही गई है जिससे क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जाहिर किया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button