अपराध

प्रेम विवाह के बाद दंपत्ति को सता रहा है जान का खतरा, दंपति को किया कैद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार !

मैनपुरी ( रामजी लाल गोस्वामी  ) – प्रेम विवाह के बाद लड़की के परिवारी जनों से जान का खतरा बताते हुए युवक ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई | दीपक राठौर पुत्र राजेन्द्र राठौर निवासी साहबगंज चौराहा अंगूरी बाग थाना कोतवानी जिला फर्रुखाबाद का निवासी है। पीडित की पत्नी दिव्याशी पुत्री चरन सिंह निवासी जयापुर थाना दन्नाहार जिला मैनपुरी की रहने वाली है। हम दोनो लोग बालिक है और अपनी मर्जी से शादी की थी। परन्तु इस प्रेम विवाह से पीड़ित की पत्नी के माता-पिता व भाई धारा सिंह व सोनू तथा पत्नी के मामा गोविद राठौर और मामी किरन संतुष्ट नहीं थे। ये हम लोगों को जान से मारने की फिराक में थे। कई बार हम लोगों को फर्रुखाबाद में जान से मारने का प्रयास किया।

पीड़ित की पत्नी इन लोगों के भय के कारण पता हल्द्वानी मोड़ सेनी वाली गली गौतम बुद्ध नगर उ0प्र0 में रहने लगे। तथा माननीय उच्च न्यायालय में जान माल की सुरक्षा हेतु रिट सं० 16951/2023 को दाखिल की। जिसमें दिनांक 19.05.2023 के आदेशनुसार प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नी दिव्यांशी के शांतिपूर्ण वैवाहिक जीवन में हस्तक्षेप करने का किसी भी व्यक्ति को अधिकार न होने का आदेश पारित किया। तथा पुलिस संरक्षण के सम्बन्ध में भी आदेश पारित किया गया था। दिनांक 04.05.2023 को सुबह 6:00 बजे पीड़ित की पत्नी दिव्यांशी को उसका भाई धारा सिंह व सोनू व मामा गोविंद राठौर निवासी जवापुर थाना दन्नाहार जिला मैनपुरी तंमचा दिखाकर जान माल की धमकी देकर जबरदस्ती मेरी पत्नी को उठा ले गये क्योंकि हम दोनो के अलावा घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। मैं तंमचे के डर के कारण अपनी पत्नी की सुरक्षा नहीं कर सका। मुझे व मेरी पत्नी को जान से मारने का इन लोगों से खतरा बना हुआ है। यह लोग कभी भी गंभीर घटना हम लोगों के साथ कर सकते है। मुझे आशंका है कि ये लोग मेरी पत्नी दिव्याशी को जान से मार देंगे या मेरे ऊपर पत्नी दिव्यांशी से तमंचे के बल पर दवाब बनाकर कोई जघन्य मुकदमा बना सकते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button