करण औजला के बाद दिलजीत दोसांझ का शो, 55 हजार के टिकट में अनलिमिटेड शराब :- नहीं गा सकेंगे ये गाने
दोसांझ के बाद एपी ढिल्लों का भी होगा शो -: इस समय शो के लिए तैयारियां की जा रही है।एक बार फिर से सेक्टर-33 और 34 के निवासियों और व्यापारियों की चिंताएं बढ़ गई हैं। आयोजन स्थल के आसपास के दुकानदारों को फिर से अपने कारोबार में नुकसान झेलना पड़ेगा। इससे औजला के शो में भी जाम के कारण व्यापारियों को नुकसान हुआ था।
सेक्टर-33 की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने घोषणा की है कि अगर यहां पर शो हुआ तो वह काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन करेंगे। दिलजीत दोसांझ के बाद एपी ढिल्लों का भी यहां पर शो होगा। चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ के लाइव शो को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 14 दिसंबर को होने वाले इस शो के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई है लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक एनओसी जारी नहीं की गई है। सेक्टर-34 के प्रदर्शनी ग्राउंड में होने वाले इस शो को लेकर स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने विरोध जताया है।
- भविष्य में अब इस तरह के शो सेक्टर 34 में नहीं होंगे- डीसी
- चार दिसंबर से कंपनी करवाई हुई है ग्राउंड की बुकिंग, मंजूरी अभी नहीं
- औजला के शो की अव्यवस्था को देखते हुए प्रशासन और पुलिस अलर्ट
शो के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट
55 हजार की टिकट, दारू अनलिमिटिड
शहर में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की टिकटों को लेकर काफी मारामारी शुरू हो गई है। अब जो टिकट की ऑनलाइन बुकिंग हो रही है, उसमें सबसे आगे स्टैंडिग टिकट का रेट 55 हजार रुपये है। जिसमें अनलिमटिड शराब सर्व करने के अलावा अलग से वाशरूम की सुविधा देने का दावा किया गया है। मालूम हो कि पिछले दिनों दोसांझ ने यह भी कहा था कि अगर सभी राज्य शराबबंदी कर दें, तो वह शराब पर गाने गाना बंद कर देगा।
पटियाला पैग और 5 तारा गाना नहीं गा सकेंगे दिलजीत
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, वयस्कों को 140 डेसिबल से अधिक की ध्वनि के संपर्क में नहीं आना चाहिए, जबकि बच्चों के लिए यह स्तर 120 डेसिबल है। आयोग ने आयोजकों से कहा है कि स्टेज पर बच्चों को तभी बुलाएं जब ध्वनि स्तर 120 डेसिबल से कम हो। लाइव शो में “पटियाला पैग”, “5 तारा”, और “केस” जैसे गानों को गाने से बचने का आग्रह किया गया है,
– कुलविंदर सराह, महासचिव, सेक्टर-33 रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशान
करण औजला के शो के कारण सेक्टर-34 और इसके आसपास के दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हुआ। इस नुकसान की भरपाई आयोजकों से होनी चाहिए। अब फिर से 14 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ शो हो रहा है। वह शो के विरोध में नहीं है लेकिन सेक्टर-34 में नहीं होना चाहिए। सेक्टर-25 रैली ग्राउंड क्यों बनाया गया है। यहां पर शो होना चाहिए -: संजीव चढ्ढा, महासचिव, व्यापार मंडल