खेलबडी खबरें

भारत के बाद जिम्बाब्वे ने भी पाकिस्तान को दी पटखनी !

नई दिल्ली – टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 24वें मैच में पाकिस्तान का सामना जिम्बाब्वे के साथ पर्थ क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ। रोमांच से भरे इस बेहद करीबी मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को एक रन से हार मिली और ये बाबर आजम के टीम की लगातार दूसरी हार थी। पाकिस्तान को पहले मैच में भारत ने हराया था। वहीं जिम्बाब्वे ने इस जीत के साथ दो अंक अर्जित किए जबकि लगातार दो हार के साथ पाकिस्तान की टीम का एक भी अंक नहीं है। पर्थ क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच मैच खेला गया। इस बेहद रोमांचक मैच में पाकिस्तान की टीम को जिम्बाब्वे के हाथों एक रन से बेहद करीबी हार मिली और जिम्बाब्वे ने दो अंक अर्जित किए।

इस मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 131 रन का टारगेट दिया। पाकिस्तान की तरफ से मो. वसीम जूनियर और शादाब खान ने घातक गेंदबाजी की। दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन बनाए और उसे एक विकेट से हार मिली।

पाकिस्तान की पारी, बाबर आजम हुए फेल

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भारत के खिलाफ भी नहीं चल पाए थे और उनका ये सिलसिला टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे मैच में भी जारी रहा। जिम्बाब्वे के खिलाफ बाबर का बल्ला नहीं चला और वो सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं मो. रिजवान भी इस मैच में नहीं चल पाए और 14 रन पर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। इसके अलावा इफ्तिखार अहमद 5 रन, शादाब खान 17 रन जबकि हैदर अली डक पर अपना विकेट गंवा बैठे। शान मसूद ने 44 रन की पारी खेली और उन्हें रजा ने स्टंप आउट करवा दिया।

जिम्बाब्वे की पारी, सीन विलियम्स ने खेली 31 रन की पारी

जिम्बाब्वे की टीम ने अपना पहला विकेट वेस्ले मधेवेर के रूप में खोया जिन्होंने 17 रन बनाए, लेकिन मो. वसीम जूनियर ने उनका काम तमाम कर दिया जबकि वसीम ने कप्तान क्रेग इरविन को 19 रन पर आउट करके अपनी टीम को दूसरी सफलता दिला दी। शुंबा ने 8 रन जबकि राजा ने 9 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे की तरफ से सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 31 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से मो. वसीम जूनियर ने चार विकेट लिए जबकि शादाब खान ने तीन विकेट हासिल किए। वहीं हैरिस राउफ को एक सफलता मिली।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह।

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन

रेगिस चकाभा (विकेटकीपर), क्रेग इरविन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, वेस्ले मधेवेरे, मिल्टन शुंबा, ब्रैड इवांस, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा।

भारत-पाक को बातचीत के जरिये सुलझाना चाहिए कश्मीर का मुद्दा

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button