main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

सड़क पर उतरकर बिटिया के लिए मांगा इंसाफ

सीतापुर। भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ की शाखा नगर पालिका परिषद महमूदाबाद के बाल्मीकि समाज के लोगों ने हाथरस की घटना को लेकर तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा हाथरस जनपद में बाल्मीकि समाज की बेटी के साथ हुई घटना बहुत ही निंदनीय है। वहीं बाल्मीकि समाज के लोगों ने चार अक्तूबर को शाम 6 बजे रामकुंड चौराहे पर स्थित पटेल प्रतिमा के पास कैंडल जलाकर शोक व्यक्त किया। इस अवसर पर अध्यक्ष मुरादी, संदीप, शनि, कुलदीप, अमन, राहुल, पप्पू व अरुण आदि मौजूद रहे। लहरपुर में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले सफाई कर्मियों ने नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर से एक कैंडल मार्च निकाला गया। यह खतराना चौराहा होते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ पालिका परिषद चौराहे पर समाप्त हुआ। पालिका परिषद चौराहे पर सफाई कर्मियों ने एक स्वर से हाथरस कांड की निंदा करते हुए हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की। सफाई कर्मियों ने बिटिया के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बंटी बाल्मीकि, सोनू, सगीर, जीवा, सुनील, चंदन आदि मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button