राज्य

हैंड पंप से पानी भरने के पीछे दबंगों ने महिला की लाठी-डंडों से की मारपीट,महिला हुई घायल

घिरोर, ग्राम मधन खिरिया निवासी विनीता देवी पत्नी अकबर सिह ने थाना औछा में तहरीर देते हुए बताया गांव के दबंग ने हैंड पंप से बच्चे पानी पीने जा रहे थे तभी गांव के दबंग पड़ोसी शिवम कुमार पुत्र राम लाल अपनी मोटरसाइकिल से बच्चे में टक्कर मार दी,विनीत देवी ने थाने में तहरीर सुधा देवी पत्नी रामलाल रामा देवी पत्नी अखिलेश सरिता देवी पत्नी योगेश कुमार निर्मला देवी पत्नी रमेश चंद्र ने मिलकर लाठी-डंडों से मेरी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी|थाना प्रभारी ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर कार्यवाही की जा रही है|

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button