शादी के आठ साल बाद प्रेमी के घर आ धमकी प्रेमिका,हो गई प्यार की जीत
UP:बरेली के हाफिजगंज क्षेत्र में एक बच्चे की मां शादी के आठ साल बाद अपने प्रेमी के घर आ धमकी। वह उससे शादी की जिद करने लगी। प्रेमी भी उससे शादी करना चाहता था, लेकिन दोनों के परिजनों को यह बात नागवार गुजरी और उनमें जमकर मारपीट हुई। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई तो वहां मजमा लग गया। आखिरकार दोनों पक्ष उनकी शादी कराने के लिए रजामंद हो गए।युवती का विवाह आठ वर्ष पूर्व बहेड़ी क्षेत्र के गांव में हुआ था।
कानून मंत्री को सौंपा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय!
शादी के बाद महिला ने एक पुत्र को भी जन्म दिया, लेकिन उसके प्रेमी से संबंध खत्म नहीं हुए। वह पति से छिपकर प्रेमी युवक से बात करती रहती थी। मंगलवार को वह गांव में ही प्रेमी के घर अपने छह वर्ष के बच्चे के साथ बैठ गई। प्रेमी भी प्रेमिका के आने से खुश हो गया। दोनों एक.दूसरे के साथ शादी करने की जिद करने लगे, लेकिन प्रेमी और शादीशुदा प्रेमिका के घरवालों को यह कतई मंजूर नहीं था।काफी जद्दोजहद के बाद दोनों की शादी पर सहमति बन गई और प्रेमिका प्रेमी के साथ चली गई।