अतीक के बाद पुलिस के निशाने पर और भी कुख्यात अपराधी
UP:यूपी पुलिस ने गुरुवार को गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का झांसी में एनकाउंटर कर दिया. उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस को असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद की तलाश थी. यूपी पुलिस को कुख्यात गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो की तलाश लंबे समय है. मेरठ के रहने वाले बदन सिंह ने साल 1988 में क्राइम की दुनिया में कदम रखा. उसने साल 1996 में एक वकील की हत्या की. बदन सिंह पर लूटए डकैती और हत्या के कई मामले दर्ज हैं. यूपी पुलिस के अलावा दिल्ली पुलिस को भी इसकी तलाश है. कुख्यात बदमाश शाहबुद्दीन बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी है और फरार चल रहा है. वो 2005 से पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है. साल 2005 में प्रयागराज में कृष्णानंद राय हत्याकांड हुआ था. 18 साल से यूपी पुलिस और एसटीएफ की गिरफ्त से वो बाहर हैण् गाजीपुर के रहने वाले पर शाहबुद्दीन प दो लाख का इनाम घोषित हैण् अमित सिंह उर्फ भूरा कितना कुख्यात गैंगस्टर है इसका पता इसी से चलता है कि उस पर यूपी पुलिस ने 5 लाख का इनाम रखा है. प्रतापगढ़ के रहने वाले सुभाष यादव पर 5 लाख का इनाम रखा गया है. यूपी पुलिस की मोस्टवाटेंड गैंगस्टर्स की लिस्ट मे इसका नाम भी शामिल है. पुलिस को सुभाष के साथ ही उसके भाई सभापति यादव की भी तलाश है.