अंतराष्ट्रीय

आखिर क्यों जल रहा फ्रांस,(France ) सड़कों पर उतरी है भीड़

पेर‍िस. फ्रांस (France ) की राजधानी पेर‍िस इन द‍िनों अशांत और आक्रोशपूर्ण व‍िरोध प्रदर्शन को झेल रही है. दरअसल, पेर‍िस पुल‍िस ने ट्रैफ‍िक न‍ियमों का उल्‍लंघन करने पर एक किशोर को गोली मार कर हत्‍या कर दी थी. इसके बाद फ्रांस ही नहीं बल्‍क‍ि दुनिया के कई देशों ने पेर‍िस पुलिस की इस घटना की घोर न‍िंदा की और पुलिस फोर्स की इस तरह की अमानवीय कार्रवाई और उनके काम करने के तौर तरीकों पर बड़े सवाल भी खड़े क‍िये हैं.

पुल‍िस इस मामले में खुद का सही साब‍ित करने पर तुली है. इसके बाद पेर‍िस के कई शहरों में पुल‍िस प्रशासन के ख‍िलाफ प्रदर्शन तेज हो गए हैं. शहर में आगजनी, तोड़फोड़ की घटनाएं बढ़ गई हैं और दंगे फैलने का अंदेशा जताया जा रहा है ज‍िसके ल‍िए दंगा न‍िरोधक टीम की तैनाती की जा रही है.

व‍िरोध प्रदर्शन और आगजनी करने के आरोप में पुल‍िस ने करीब 150 लोगों को गिरफ़्तार भी किया है.ट्रैफिक स्टॉप पर 17 वर्षीय लड़के की पुलिस गोलीबारी में मौत हो जाने के बाद से पूरा फ्रांस जल रहा है. पूरे देश में अब अशांति और दंगों फैलने लगा है. बवाल के दूसरे द‍िन के बाद फ्रांस के राष्‍ट्रपत‍ि इमैनुएल मैक्रॉन बुधवार सुबह एक सरकारी संकट बैठक की अध्यक्षता की. बताया जाता है क‍ि व‍िरोध प्रदर्शन और आगजनी करने के आरोप में पुल‍िस ने करीब 150 लोगों को गिरफ़्तार भी किया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button