टेक-गैजेट

टेक मेले में अफीला और आई विजन डी कार ने लोगों को किया खूब आकर्षित

CES 2023 :टेक मेले के पहले दिन सोनी-होंडा की कार अफीला और बीएमडब्ल्यू की आई विजन डी कार ने लोगों को खूब आकर्षित किया। वहीं, असुस और एसर ने 3डी डिस्प्ले वाले लैपटॉप पेश किए हैं। इन लैपटॉप पर थ्रीडी ग्राफिक्स बिना थ्रीडी चश्मे के देखा जा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के तमाम नेताओं में सबसे अधिक पूछे जाने वाले नेता

दुनिया के सबसे बड़े टेक मेले कंज्यूमर इलेक्ट्रिक शो (सीईएस) में टेक कंपनियां और स्टार्टअप एक से एक नायाब तकनीकी उत्पाद पेश करते हैं। अमेरिकी शहर लास वेगास में यह मेला पांच जनवरी को शुरू हुआ और आठ जनवरी तक चलेगा। इसमें 174 देशों की 3,200 से ज्यादा कंपनियां शामिल हुई हैं।पहले दिन यहां सोनी-होंडा की कार अफीला और बीएमडब्ल्यू की आई विजन डी कार ने लोगों को खूब आकर्षित किया। सोनी-होंडा की साझा कार अफीला को लेकर इसके सीईओ याशुहिदे मिजूनो ने बताया कि यह एक इंटरेक्टिव कार होगी, जो लोगों और समाज को समझने में सक्षम होगी।कार में 40 से ज्यादा सेंसर होंगे, इसके अलावा इसके पूरे बाहरी आवरण में अल्ट्रासॉनिक व लिडार जैसी तकनीक गुंथी हैं, जिससे पूरी कार ही एक चैतन्य शरीर की तरह हर तरफ की हरकतों को महसूस कर पाएगी। इसे चर्चित अरबपति एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार टेस्ला का प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है। यह कार अमेरिका में 2026 से सड़कों पर आ जाएगी।उड़ने वाली कारें हमेशा से ही इंसानी दिलचस्पी का केंद्र रही हैं। सीईएस 2023 में अक्सा ने फ्लाइंग कार ए5 पेश की। कंपनी ने प्रीऑर्डर शुरू कर दिए हैं। 2026 से कार की डिलिवरी भी देने लगेगी।

श्रवण शक्ति कमजोर होने पर बड़ी भारी मशीन या महंगे इंप्लाट से निजात दिलाने के लिए एचपी ने हियरिंग प्रो ओटीसी हियरिंग एड पेश किए हैं। यह नॉइज कैंसिलेशन की सुविधा के साथ आता है, इससे भीड़-भाड़ में और शोर वाली जगहों पर भी काम लिया जा सकता है।बीएमडब्ल्यू ने माहौल के मुताबिक हर पल रंग बदले वाली आई विजन डी को पेश किया। कंपनी का दावा है कि यह कार सफर के दौरान एक समझदार साथी की तरह होगी। यह माहौल के मुताबिक रंग बदलने की क्षमता है। इसे कंपनी व्यावसायिक तौर पर 2025 में उपलब्ध कराएगी।

असुस और एसर ने 3डी डिस्प्ले वाले लैपटॉप पेश किए हैं। इन लैपटॉप पर थ्रीडी ग्राफिक्स बिना थ्रीडी चश्मे के देखा जा सकता है। इंटेल ने सीईएस में अपनी 13वीं पीढ़ी के लैपटॉप प्रोसेसर पेश किए। कोर एच सीरीज, पी सीरीज और यू सीरीज के तहत कुल 32 प्रोसेसर पेश किए गए हैं।एलजी और डिस्प्लेस टीवी ने पूरी तरह से वायरलेस टीवी पेश किए। ये टीवी बैटरी से चलते हैं और एक बार चार्ज करने के बाद इसे महीने भर चलाया जा सकता है। इनकी बैटरी को स्वैप भी किया जा सकता है।

यह एक एक्सोस्केल्टन है। इसे पहन कर व्यक्ति अपनी क्षमता से 30 किलो अतिरिक्ति वजन आसानी से उठा पाएगा। बोट चलाना और उसे सही रास्ते पर ले जाना आसान काम नहीं। लेकिन कैंडेला की सी8 ई-बोट में रास्ते की चिंता नहीं होगी, क्योंकि ऑटोपायलट कारों की तरह यह खुद-ब-खुद यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाएगी।वो दिन दूर नहीं जब आप खाना मंगवाने के लिए ऑनलाइन कुछ ऑर्डर करेंगे और आपके दरवाजे पर कोई इंसान नहीं बल्कि एक चलता-फिरता रोबोट आयेगा। मियामी, फ्लोरिडा जैसे देशों में तो यह सुविधा शुरु भी हो गई है|विदथिंग्स का यू स्कैन डिवाइस एक होम यूरिन लैब की तरह है। यह महिलाओं के ओवुलेशन साइकिल से लेकर पेशाब से शरीर में पोषक तत्वों की स्थिति बताता है।नियोप्लांट्स ने घर के अंदर के प्रदूषक-वॉलेटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड्स (वीओसी) को सोखने वाला बायो इंजीनियर्ड पौधा नियो पी वन पेश किया है। यह पौधा प्रदूषकों को पानी, शर्करा और ऑक्सीजन में बदल देता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button