अपनी मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

मैनपुरी,घिरोर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आवहन पर तहसील घिरोर के समस्त अधिवक्ताओं ने मंगलवार को काली पट्टी बाँधकर अपनी मांगे सरकार से मनवाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया।
जिला मैनपुरी में होगा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का भव्य आयोजन
बार काउंसिल की मांग है कि प्रदेश के अधिवक्ताओं को 5 लाख का मुफ्त इलाज मिले अथवा आयुष्मान योजना से जोड़ा जाएं।उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों का यथाशीघ्र भुगतान कराया जाएं।जिले में अधिवक्ताओं के चेम्बरों का निर्माण कराया जाएं।अधिवक्ता व पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धनराशि दी जाएं।60 वर्ष से अधिक के अधिवक्ताओं को पेंशन दी जाएं।एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाएं।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में एड० अभिनंदन यादव, एड० मुकेश यादव,एड० अजय शाक्य, एड० सर्वेश यादव, एड० राघवेन्द्र शाक्य,एड० नरेंद्र यादव, एड० योगेन्द्र यादव, एड० यतेन्द्र कुमार,एड० शेखर चौधरी,एड० धर्मवीर यादव, एड० प्रभात दुबे, एड० विनय यादव, एड० ऋषि यादव,एड० अनिल नागर आदि शामिल रहे।
फोटो-घिरोर तहसील पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते अधिवक्ता