उत्तर प्रदेश

मिनी क्रिकेट प्रतियोगिता कंजहार का उद्घाटन एडवोकेट अनिल यादव ने फीता काटकर किया !

मैनपुरी – थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्रामकंजाहार मैं मिनी क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बहुत सी टीमों ने अपना अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है उसी का आज उद्घाटन समाजसेवी एडवोकेट अनिल यादब ने किया अनिल यादब जिला पंचायत सदस्य सुजानसिंह के पुत्र और वलाक प्रमुख घिरोर सत्यपाल सिंह यादव के भतीजे हैँ।इनका लगाव नवयुवकों में इस प्रकार बढ़ रहा है और वह बच्चों का मनोवल बढ़ाने के लिये पहुंचकर उत्साह बर्धन करते हैं।इस अवसर पर उन्होंने एक बॉल खेलकर उद्घाटन किया।इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि कैलाश चन्द्र यादव,अनुज,बंटू,राजीव,प्रखर,सुनील,हर्षित,छोटू,भूरे,आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button