शोध से ही मानव सभ्यता की उन्नति संभव: प्रो. अग्रवाल
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय में पीएच.डी. कोर्सवर्क 2023 का कक्षाएं अप्रैल 2023 से संचालित किया जा रहा है l इसकी शुरुआत विश्वविद्यालय परिसर में केंद्र संख्या तीन प्रबंध अध्ययन संकाय से शुरू हुई है l
इसके तहत प्रबंध अध्ययन संकाय केंद्र में एक विशेष व्याख्यान का आयोजित किया गया l मुख्य व्याख्याता महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी, के इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज के प्रोफेसर के.के.अग्रवाल ने कहा कि शोध से ही नये नये समस्याओं का समाधान की खोज की जाती है। शोध और अनुसन्धान से ही मानव सभ्यता की उन्नति एवं विकास संभव है l रिसर्च मेथडालॉजी पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि सही शोध विश्लेषण और डाटा एनालिसिस से शोध परिणाम सटीक होती है l प्रोफेसर अग्रवाल ने रिसर्च मेथडालॉजी के विभिन्न चरणों के बारे में विस्तृत से जानकारी दी l
पीएच.डी. कोर्सवर्क 2023 का परिचय देते हुए पीएच.डी. कोर्सवर्क समान्यवक एवं व्यवसाय प्रबंध विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर मुराद अली ने कहा कि परिसर में पांच केंद्र बनाये गए है l इन केन्द्रों में सामान्य विषय रिसर्च मेथडालॉजी एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन पढ़ाये जायेंगे l
इसके अलावा विषयवार रिसर्च एथिक्स के कक्षाओं का भी संचालन होगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सैफुल हक़ एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रांकूर शुक्ला ने किया l इस अवसर पर प्रो. अविनाश पाथर्डीकर,डॉ. आशुतोष सिंह,डॉ. सुनील कुमार,डॉ. प्रमेन्द्र विक्रम सिंह, समरीन तबस्सुम ,राजेश कुमार,सुनील कुमार मौर्या, मोहम्मद सहाबुद्दीन रायन , मोहित सिंह भटिआ, रजनीकांत त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे l