लखनऊ: 31 अगस्त, 2022 – विशेष सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास श्री अभिषेक सिंह ने समस्त मण्डलीय संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिक्षु0) प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा प्रबन्धक व प्रधानाचार्य निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को आई0टी0आई में प्रवेश पत्र अगस्त, 2022 में प्रवेश दिये जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने अपग्रेडेशन सूची-2022 से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के सम्बन्ध में निर्देशित किया है।
उन्होंने निर्देश दिये कि 04 सितम्बर, 2022 तक समस्त कार्यवाही परिषद पोर्टल पर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये। प्रवेश पत्र अगस्त, 2022 में प्रकिया समाप्त होने तक प्रत्येक चरण में प्रवेश की प्रकिया अवकाश के दिनों में भी चलती रहे। इसके लिए सभी आई0टी0आई0 अपने यहां प्रवेश से सम्बन्धित समस्त कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।
विशेष सचिव ने निर्देश दिये कि ड्यूअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग (डी0एस0टी0) के अन्तर्गत प्रवेशित प्रशिक्षार्थियों का प्रथम सप्ताह में सम्बन्धित अनुदेशक एवं संस्थान के प्रधानाचार्य डी0एस0टी0 के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी उपलब्ध करायंे। प्रवेश लेने के द्वितीय सप्ताह में डी0एस0टी0 के प्रशिक्षार्थियों को एम0ओ0यू0 होने वाले उद्योगों का परिचय कराते हुए उद्योग का एक त्वरित भ्रमण भी कराया जाय। डी0एस0टी0 के अन्तर्गत प्रवेश लेने वाले प्रशिक्षार्थियों के लिए तृतीय सप्ताह में प्रधानाचार्य एवं एम0ओ0यू0 करने वाले उद्योग द्वारा पूरे प्रशिक्षण के लिए यह कार्य योजना तैयार कर ली जाये कि कब से कब तक प्रशिक्षार्थी संस्थान में तथा कब से कब तक प्रशिक्षार्थी उद्योगों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। समस्त मण्डलीय संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिक्षु0) सतत् रूप से अनुश्रवण व पर्यवेक्षण करते रहें तथा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।