बडी खबरें

आगामी लोकसभा के लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू

मैनपुरी( ब्यूरो रिपोर्ट): उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र ने राष्ट्रीय, राज्यीय राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव, मान्यता प्राप्त दलों के पदाधिकारियों से कहा है कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु जनपद के वेयरहाउस में उपलब्ध इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट की एफ.एल.सी. कराये जाने हेतु दि. 01 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक प्रतिदिन अवकाश दिवसों सहित प्रातः 09 बजे से सायं 07 बजे तक का कार्यक्रम नियत किया गया है।

मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, निर्धारित दिवस को दूध, फल बच्चों को खिलाया जाए-अविनाश कृष्ण सिंह

उन्होने बताया कि दि. 01 दिसम्बर से दि. 20 दिसम्बर तक प्रातः 09 बजे से सायं 07 बजे तक तहसील सदर में स्थित ई.वी.एम., वी.वी.पैट वेयर हाउस में प्रतिदिन अवकाश के दिनों सहित एफ.एल.सी. कार्य में उपस्थित रहकर अपनी देख-रेख में एफ.एल.सी. का कार्य कराना है, एफ.एल.सी. हॉल में प्रवेश हेतु अद्योहस्ताक्षरी द्वारा पास निर्गत किया जायेगा। उन्होने बताया कि एफ.एल.सी. के लिए नियुक्ति प्रतिनिधि की सूची, नाम, पदनाम, पार्टी का नाम, मो.न. एवं 02 पासपोर्ट साइज फोटो सहित प्रत्येक दशा में जिला निर्वाचन कार्यालय में तत्काल उपलब्ध करायें ताकि एफ.एल.सी. हॉल में प्रवेश हेतु पास निर्गत किये जा सकें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button