राष्ट्रीय

प्रशासन का अवैध संचालित मीट की दुकानों में चला बुलडोजर

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट ,फतेहपुर : जिलाधिकारी महोदया के आदेश एवं उप जिला अधिकारी, सदर फतेहपुर प्रभाकर त्रिपाठी एवं सहायक आयुक्त खाद्य, फतेहपुर श्री देवेंद्र पाल सिंह के निर्देश पर राजस्व प्रशासन, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, नगर पालिका परिषद फतेहपुर एवं क्षेत्रीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा फतेहपुर नगर पालिका के अंतर्गत रेल बाजार, इस्माइल गंज शादीपुर, तथा शादीपुर में अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों पर छापामारी की गई l उक्त छापेमारी के दौरान निम्नलिखित मीत की दुकान / चिकन शॉप पर कार्यवाही की गई.

दुर्गा देवी मंदिर पर चल रहे शतचंडी महायज्ञ व श्रीमद् भागवत कथा

1- रेल बाजार स्थित मोहम्मद शाकिर एवं जमील की मीट शॉप
2- शादीपुर स्थित अंसार अहमद मीट शॉप
3- इस्माइल गंज शादीपुर स्थित मोहम्मद जैद की मीट शॉप
4- इस्माईलगंज शादीपुर स्थित नफीस चिकन शॉप को मौके पर ही ध्वस्त कराया गया l उक्त चारों अवैध रूप से संचालित मीट की दुकानों के संचालकों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की सुसंगत धाराओं के तहत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है l ओके संयुक्त टीम में नायब तहसीलदार श्री प्रकाश त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार दीक्षित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रामबाबू, नगर पालिका की टीम के अतिक्रमण प्रभारी दिलशाद एवं कोतवाली पुलिस के एस एस आई श्री संतोष कुमार मय पुलिस फोर्स के उपस्थित रहे l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button