पाकिस्तानी लिंक वाले मौलाना के मदरसे पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण बताकर प्रशासन ने की कार्रवाई

अमरेली -: ( 13 मई ) -: गुजरात के अमरेली जिले में एक मौलाना के ‘पाकिस्तानी लिंकÓ सामने आने के बाद उसके द्वारा संचालित किए जा रहे एक मदरसे को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, मौलाना मोहम्मद फजल अब्दुल अजीज शेख के फोन से कई पाकिस्तानी कनेक्शन वाले वॉट्सऐप ग्रुप मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। अमरेली के डीएसपी पीआर राठौर ने बताया कि सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) की जांच में पाया गया कि मदरसे के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं थे। संचालक मदरसा जिस जमीन पर बना था, उसके स्वामित्व और निर्माण की वैधानिकता साबित करने में विफल रहा। इसके बाद प्रशासन ने मदरसे के भवन को अवैध मानते हुए गिराने का निर्णय लिया।
कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया था। पुलिस के अनुसार, उन्हें किसी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद गुजरात पुलिस ने अमरेली से इस संदिग्ध मौलाना को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान उसके मोबाइल फोन में 7 संदिग्ध पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी वॉट्सऐप ग्रुप पाए गए,
जिससे उसके पाकिस्तानी कनेक्शन का खुलासा हुआ। पुलिस अब मौलाना से गहराई से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह पाकिस्तान में किन लोगों के संपर्क में था और उसके मंसूबे क्या थे। मौलाना मोहम्मद फजल अब्दुल अजीज शेख मूल रूप से अहमदाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है और वह अमरेली में मदरसा चला रहा था। इस मामले में धारी पुलिस स्टेशन में मौलाना के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।