राज्य

गोधरौली गांव में प्रशासन हरकत में आया नायब तहसीलदार ने नलों के पानी का सैंपल करवाया जल नि इसगम फतेहपुर की टीम सैंपल लेने पहुंची एसडीएम बिंदकी ने गांव में पानी का टैंकर भेजा

विचार सूचक – (राजू गोस्वामी ) फतेहपुर –उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के जहानाबाद विधानसभा के प्रदूषित पर्यावरण और भूगर्भ जल की समस्या से दो-चार हो रहे गोधरौली गांव के ग्रामीणों का अभियान जारी है। प्रदूषण मिटाओ ,जीवन बचाओ बैनर तले ग्रामीणों की एकजुटता रंग लाई है। 11 जून से ग्रामीण दूषित भूगर्भ जल की समस्या से निजात की मांग कर रहे हैं। एसके लाइव न्यूज़ चैनल ने प्रमुखता से ग्रामीणों की समस्या और भूगर्भ व पर्यावरण प्रदूषण के कारक जनों का पर्दाफाश लगातार किया है। खबर का संज्ञान जिलाधिकारी फतेहपुर ने लिया है। उप जिलाधिकारी बिंदकी को गांव की समस्या का भान कराया है। बुधवार शाम बिंदकी से नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी राजस्व लेखपाल शुभम सिंह के साथ ग्रामीणों की अहेतुक व्यवस्था के लिए पानी का टैंकर लेकर पहुंचे। नगर पालिका परिषद बिंदकी का टैंकर प्रतिदिन गांव में ही रहकर शुद्ध जल ग्रामीणों को उपलब्ध कराएगा।

नायब तहसीलदार ने दूषित हैंडपंपों के पानी का सैंपल एकत्रित कराया। जिसे जिलाधिकारी स्तर पर जांच के लिए भेजा जाएगा। नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी ने बताया उप जिलाधिकारी बिंदकी जल निगम के अधिकारियों के साथ गांव की समस्या के लिए बैठक करेंगी। भूगर्भ जल को विशुद्ध करने तथा भविष्य में प्रदूषित होने से बचाने के लिए ठोस कदम उठाने पर योजना बनेगी। फौरी तौर पर ग्रामीणों को शुद्ध जल मुहैया कराने के लिए भी काम किया जाएगा। जिन लोगों ने गांव के नैसर्गिक संसाधनों को दूषित किया है उनके खिलाफ समिति गठित कर कार्रवाई की जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button