बडी खबरें

मौरंग लदे ट्रको से बैरियर लगा पुलिस द्वारा की जा रही अवैध वसूली से एडीजी खफा, एसपी को दिए कड़े निर्देश

   विचार सूचक
 ब्यूरो रिपोर्ट फतेहपुर:जनपद में लम्बे समय से ओवरलोड मौरंग लदे ट्रको से थाना प्रभारियों के आदेश पर उनके कारखास सिपाही वसूली करते हैं यह किसी से छिपा नहीं है। रात भर में होने वाली लाखों की वसूली से थानेदारों के साथ उनके कारखास सिपाही करोड़पति बन गए हैं। इस काली कमाई पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने लगाम लगा दी थी लेकिन उनके जाने के बाद अवैध वसूली का सिलसिला बा दस्तूर जारी रहा जो वर्तमान समय में भी जारी है। लाल सोना कही जाने वाली मौरंग कई इंस्पेक्टरों व दरोगाओं के साथ शातिर सिपाहियों को फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया है।
जनपद में हो रही अवैध वसूली की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रयागराज परिक्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक भानू भास्कर ने एक बैठक के दौरान नाराजगी जताते हुए एसपी को कड़े निर्देश दिए कि जनपद में हर दशा में अवैध वसूली बंद हो जाय। उन्होंने सख्त आदेश दिए कि जिस थाना क्षेत्र में वसूली की जा रही हो उस थाना प्रभारी के साथ वसूली करने वाले सिपाही को तत्काल वहां से हटाकर लाइन भेजें जिससे वसूली पर रोंक लगाई जा सके। एडीजी श्री भास्कर ने एसपी उदय शंकर सिंह को यह भी आदेश दिया कि थानों में तैनात करखास सिपाहियों को चिन्हित कर उनकी गुप्त जांच कराएं । सूत्र बताते हैं कि  चार थानों के 4 शातिर सिपाही चिन्हित किए गए हैं जिनकी गुप्त जांच हो रही है जांच के बाद इन पर निलम्बन के साथ बड़ी कार्यवाही हो सकती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button