कुरावली थाने में ऑपरेशन जाग्रति के तहत एडिशनल एस पी ने नगरवासियों को किया जागरूक
( रामजी लाल गोस्वामी)
मैनपुरी( ब्यूरो रिपोर्ट): कुरावली उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन जाग्रति के तहत थाना कुरावली में किया गया एक कार्यक्रम। जिसमे नगर व आस पास क्षेत्रों से सम्मानित लोगो को बुला कर महिला शक्ति और सुरक्षा पर जोर दिया गया। चार सूत्रीय ऑपरेशन जाग्रति का व्याख्यान करते हुए एडिशनल एस पी ने वहा आए सभी नगर वासियों को संबोधित किया और इन समस्याओं के निदान के लिए जागरूक किया। इस मौके पर राजेश कुमार एडिशनल एस पी मैनपुरी, एस डी एम रामनारायण वर्मा, क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा, राहुल चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष बीजेपी, धर्मेंद्र वर्मा चियरमेन, शैलेंद्र सिंह राठौर पूर्व ब्लॉक प्रमुख, शैलेंद्र सिंह यादव ब्लॉक प्रमुख, दलवीर सिंह और सुनील जैन ने मंच साझा कर कार्यक्रम सम्पन्न कराया। तो वही थाना प्रभारी मोहर सिंह ने कार्यक्रम का आयोजन कार्य बखूबी ऑर्गनाइज किया। नगर से सम्मानित लोगो में विनोद शर्मा, संजू यादव, अमन यादव, ब्रजेश जादौन, शुवम यादव, ललित पाल, नीलेश राजपूत, विनोद प्रधान, दिनेश प्रधान, प्रदीप प्रधान, राहुल यादव, चिरोजी लाल, पियूष राठौर, भूरेलाल दिवाकर, राकेश और एक सैकड़ा लोगो ने शिरकत की। क्षेत्र से आए भारी तादात में सम्मानित नगरवासियों ने इस कार्य को खूब सराहा और प्रशासन की तारीफ की।