कोरोना टीकों के अतिरिक्त डोज यानी चौथी खुराक की जरूरत
देश (fourth dose) में कोरोना की समीक्षा के दौरान चिकित्सकों ने जनता को दूसरी बूस्टर खुराक की इजाजत देने का आग्रह किया। कोरोना से जिन देशों में हाहाकार मचा है, वहां टीकों की एक बूस्टर खुराक के बावजूद स्थिति बनी है। चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड समेत कई देशों में कोरोना को लेकर मचे हड़कंप के बीच भारत में भी नई लहर की आशंका (fourth dose) है।
http://बीएसएफ जवान की पीट-पीटकर हत्या
देशवासियों को कोरोना टीकों की दो खुराक अनिवार्य रूप से तीसरी अतिरिक्त या बूस्टर खुराक देने का काम भी जारी है। चीन व अन्य देशों में हालात बेकाबू होते देख चौथी खुराक या दूसरी बूस्टर खुराक पर विचार चल रहा है। चीन में बड़ी संख्या में लोग बूस्टर खुराक ले चुके ओमिक्रॉन के बीएफ.7 वैरिएंट की चपेट में आ गए।
http://स्टंट का वीडियो बनाने का प्रयास, दो रूसी यूट्यूबर्स को गिरफ्तार
बैठक में आईएमए ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ कोरोना टीकों के एक और अतिरिक्त डोज चौथी खुराक की जरूरत बताई। चिकित्साविदों के साथ देश में कोरोना की नई लहर की आशंका को देखते हुए शीर्ष परामर्श किया गया।
देशभर में सरकार ने कोविड मामलों, सांस रोगियों व एंफ्लूएंजा मरीजों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। देश के अनेक राज्यों के अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी हो रही है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।