राज्य

नई वेब सीरीज में एक्ट्रेस अनसुया बनेंगी वेश्या(prostitute )

अनसूया भारद्वाज को हाल ही में गोपी चंद और राशि खन्ना स्टारर ‘पक्का कमर्शियल’ में देखा गया था. फिल्म दर्शकों को नहीं आई और इसे उतना प्यार न मिल सका जितना की साउथ की बाकी फिल्मों को मिला. इसी बीच उन्होंने मशहूर तेलुगू कॉमेडी शो ‘जबरदस्त’ को भी छोड़ दिया है जिसे वे पिछले 13 सालों से होस्ट कर रही थीं. लेकिन अब बताया जा रहा है कि अनसुया एक दिलचस्प वेब सीरीज में नजर आएंगी. लेकिन अगले प्रोजेक्ट में वे एक ऐसे रोल में दिखाई देंगी जो उनके लिए काफी चैलेंजिग होगा.
धारित है.
अनसुया को लेकर कहा जा रहा है कि वे साउथ के निर्देशक कृष की एक वेब सीरीज में नजर आएंगी जो कि एक वेश्या (prostitute ) के जीवन की घटनाओं पर आधारित है.
इस वेब सीरीज में अनसूया भारद्वाज एक वेश्या की भूमिका निभाएंगी.
ये वेब सीरीज तेलुगू उपन्यासकार गुरजादा अप्पा राव के Kanyasulakam ड्रामा का रूपांत्रण है जिसे 1890 के दशक में लिखा गया था.
इसमें अनसूया मधुरवानी के किरदार में वैश्या की लाइफ में आने वाले संघर्ष को पर्दे पर बयां करेंगी.

निर्देशक कृष जल्द ही ऑनलाइन सीरीज का निर्माण शुरू करेंगे. अनसूया एक वर्सटाइल एक्ट्रेस हैं लिहाजा उनके लिए ये भूमिका करना ज्यादा कठिन नहीं होगा. उन्होंने पुष्पा में एक विलन की खूंखार पत्नी का रोल प्ले किया था और वे ‘पुष्पा 2’ में भी नजर आएंगी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button