उत्तर प्रदेशबडी खबरें

अनमय ​​​​​​​की मदद के लिए एक्टर सोनू सूद आए आगे

सुल्तानपुर । स्पाइनल मस्कुलर (help) एट्रोपी जैसी जटिल बीमारी से जूझ रहे सात माह के अनमयकी मुश्किल अब आसान हो जाएगी। इलाज के लिए 16 करोड़ के लगने वाले इंजेक्शन का प्रबंध जल्द (help) हो जाएगा। वहां पता चला कि अनमय को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी यानि SMA टाइप वन नाम की गंभीर बीमारी हो चुकी है। जो करोड़ो बच्चों में एकाध को ही होती है।

इस बीमारी के लक्षण मात्र 6 माह में ही आने लगते हैं और 2 साल के भीतर ही बच्चे की मौत हो जाती है।CM योगी ने अनमय के माता-पिता से मुलाकात किया और उन्हें मदद का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने अनमय को चॉकलेट भी दिया। उधर सोशल मीडिया पर अनमय की मदद के लिए चल रही अपील में लोग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

34 दिनों में देश विदेश से 26784 लोगो ने 1 करोड़ 18 लाख 67 हजार 176 रुपए अब तक दान में दिए हैं। फिल्म एक्टर सोनू सूद ने 54 सेकंड का एक वीडियो बनाकर देशवासियों​​​​​​​ से मदद की अपील की थी। अनमय की मां अंकिता सिंह ने बताया था सोनू सूद ने मदद करने का भरोसा भी दिया है। लोगों का प्यार और मदद से लग रहा है कि हमारे अनमय का इलाज हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमने उम्मीद नहीं छोड़ी है। अनमय की मां अंकिता सिंह और पिता सुमित कुमार सिंह को लेकर सुल्तानपुर से कादीपुर विधायक राजेश गौतम मुख्यमंत्री से मिलाने गए थे। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद परिवार ने राहत की सांस ली है। अनमय के पिता सुमित कुमार सिंह बैंक कर्मचारी हैं। करीब 3 माह पहले अनमय की शारीरिक ग्रोथ में कुछ कमी हुई, परिवार ने उसे दिल्ली के सर गंगा राम और एम्स जैसे बड़े अस्पताल में दिखाया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button