प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
सवालों के घेरे में आई अवैध शराब नष्ट करने की कार्रवाई

रेवाड़ी। आबकारी विभाग (action) की तरफ से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से शराब बेचने वाले लोगों से शराब की पेटियां बरामद की गई। नियमों को ताक पर रखकर ठेकेदार के गोदाम के बाहर से ताला लगा दिया गया और अंदर शराब की बोतलें नष्ट करने का काम (action) शुरू कर दिया। गेट के बाहर सख्त पहरा लगा दिया गया।
आबकारी विभाग के अधिकारी गाड़ियों में भरकर शराब की पेटियों को लेकर शहर के झज्जर चौक स्थित फ्लाई ओवर के नीचे बने शराब ठेकेदार के एल-1 पर लेकर पहुंच गए। नष्ट करने की कार्रवाई में गोलमाल भी हो सकती है, क्योंकि गोदाम रिहायशी क्षेत्र में बना है और इस तरह गुपचुप तरीके की कार्रवाई पहले कभी देखने को नहीं मिली। बताया जा रहा है कि ना केवल ड्यूटी मजिस्ट्रेट बुलाया गया और ना ही किसी खुली जगह में इस नष्ट किया गया। शराब ठेकेदार के एक गोदाम में ले जाकर इन्हें नष्ट किया गया।