उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ
याजदान बिल्डर को गिराने की कार्रवाई तेज

लखनऊ । अवैध तरीके (action fast) से बने बिल्डिंग को करीब 30 से ज्यादा लोग हथौड़े से तोड़ रहे हैं। मौजूद लोगों का कहना है कि करीब एक महीने बिल्डिंग को तोड़ने में लगेगा। दो साल से अवैध निर्माण (action fast) चल रहा था।
2 बार बिल्डिंग को प्राधिकरण ने सील भी किया था, फिर भी निर्माण कार्य चलता रहा।निर्माण के दौरान लगातार अधिकारियों को पैसा पहुंचता रहा। इसकी वजह से कार्रवाई नहीं हुई, शासन स्तर से दबाव बन गया है तो कार्रवाई हो रही है। ऐसे में इस निर्माण में एक करोड़ से ज्यादा पैसा LDA को गया है।