uncategrized

गाय को काटकर उसके अवशेष को फेंकने के मामले मैं पुलिस में 9 अन्य लोगों के विरुद्ध की कार्रवाई।

बिछवा – थाना क्षेत्र के सुन्नामई स्टेडियम के पीछे 5 तारीख की सुबह एक गाय की काट कर हत्या कर दी गई थी साथ ही उसका मांस गौकश निकाल ले गए थे। गोकशो को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने प्रयास किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे मामले की सूचना विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने थाना पुलिस को दी पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 10 लोगों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है जिसमें एक युवक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य उसके साथियों 9 लोगों को नामजद किया है जिसमें से सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया दो लोग पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

पुलिस अधीक्षक मैनपुरी कमलेश दीक्षित गोकशी के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि जनपद एटा जनपद मैनपुरी के मुस्लिम समुदाय के लोग हिंदू लोगों से गाय खरीद कर उसकी हत्या करते थे साथ ही मैनपुरी की एक दुकान पर आकर इस गौ मांस की बिक्री करते थे साथ ही हिंदू समाज के लोग 1200 ₹से लेकर ₹1800 में गाय की बिक्री कर देते थे और अंधेरे में यह गिरोह गायकी का मांस निकालकर उसकी जगह जगह जाकर बिक्री करता।

पुलिस ने इस्तियाक पुत्र जाफर खा निवासी नदराला थाना जसरथपुर एटा को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसके साथ पप्पू एजाज हुसैन पुत्र जाफर अली निवासी नदरई एटा ,सलीम पुत्र शकील निवासी नदराला एटा , अनुराग पुत्र कमलेश कमलेश पुत्र दीनदयाल नंदकिशोर पुत्र दीनदयाल निवासी नगला जैनखा सुरजीत उर्फ मढ़ई पुत्र विजेंदर सिंह निवासी जिरौली आरिफ पुत्र डब्बू निवासी सिकंदरपुर तस्लीम पुत्र डब्बू निवासी सिकंदरपुर आमिर पुत्र असलम निवासी सिकंदरपुर कोतवाली मैनपुरी के साथ मिलकर इस गोरखधंधे में काम करते थे साथ ही हिंदू लोगों से आवारा गाय 1200 ₹से लेकर 1800₹ के बीच में खरीदते थे और एकांत सुनसान जगह पर उनकी हत्या कर मास को गोला बाजार की तस्लीम की दुकान पर इसकी बिक्री कर देते थे पुलिस में सभी के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गोवध निवारण 1995 11 पासपोर्ट अधिनियम पुलिस मुठभेड़ वह अवैध असला अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है साथ ही पुलिस ने कई लोगों के पास से तमंचा बरामद किया है जिन्हें लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी में थानाध्यक्ष विछवा व उनकी टीम को इस कार्य के लिए बधाई दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button