उत्तर प्रदेश

एक हजार से अधिक वाहनों का किया जा रहा अधिग्रहण !

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए वाहनों का इंतजाम शुरू हो गया है। स्थानीय स्तर पर वाहनों का अधिग्रहण होगा साथ ही मंडलीय पूल से भी वाहनों की व्यवस्था कराई जाएगी। पिछले विधानसभा चुनावों में फिटनेस और बीमा जैसी कमियां बताकर स्कूल संचालकों ने वाहन नहीं दिए थे। लेकिन इस बार स्कूल संचालकों, वाहन संचालकों से ही वाहन अधिग्रहित करने की कार्रवाई होगी। इसके लिए 12 नवंबर को वाहन स्वामियों की बैठक बुलाई गई है। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए वाहनों का इंतजाम शुरू हो गया है

मैनपुरी जनपद में 5 दिसंबर को मतदान होना है। मतदान से पहले 3 दिसंबर को ही सारे वाहनों का अधिग्रहण हो जाएगा और उन्हें कर्मचारियों को ले जाने और फिर मतदान संपन्न कराने के बाद वापस लाने के लिए पुलिस लाइन में एकत्रित कराया जाएगा। यहां से वाहन नवीन मंडी पहुंचेंगे वहीं से कर्मचारी रवाना होंगे और वहीं मतदान संपन्न कराकर इवोम सहित वापस मंडी आएंगे। एआरटीओ शिवम यादव ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में वाहनों की कमी पड़ गई थी। लेकिन इस बार वाहनों की कोई कमी न हो इसकी व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं।

12 नवंबर को वाहन संचालकों की होगी बैठक

मैनपुरी जनपद में लोकसभा उपचुनाव के लिए 335 बसें, 88 मिनी बसों की जरूरत पड़ेगी। इनमें से 103 की व्यवस्था मंडलीय पूल से कराई जा रही है। शेष बसों का इंतजाम स्थानीय स्तर पर किया जाएगा। इसके अलावा 586 हल्के वाहनों की आवश्यकता पड़ेगी। इसकी व्यवस्था सरकारी पूल से होगी। मैनपुरी में 40 सरकारी वाहन हैं। शेष 546 सरकारी वाहनों का इंतजाम मंडलीय पूल से कराया जा रहा है। 12 नवंबर को सभी वाहन संचालकों की बैठक में पूरी रिपोर्ट बनाई जाएगी और वाहनों का इंतजाम कर लिया जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button