उत्तराखंड
ऐस डी ऐम ने घर घर जाकर किया जागरूक

मोहसीन अली जिलाब्यूरो चीफ!
भगवानपुर ,उपजिलाधिकारी श्रीमान संतोष कुमार पांडेय जी द्वारा नगर पंचायत भगवानपुर में लोगो को घर घर जाकर कहां रविवार सुबह 09 बजे 15 मिनट अपने घरों में गमलों,फ्रिज,कूलर या अन्य जगहों पर जहाँ पानी रुका हुआ हो साफ सफाई कर डेंगू के बचाव करने हेतु जागरूक व प्रेरित किया गया।आशा और उम्मीद है आप सभी सरकार की इस मुहिम में साथ देंगे और हर रविवार 15 मिनट अपने घर की साफ-सफाई व इकठ्ठा हुये पानी को साफ कर डेंगू पर वार करेंगे। आओ हम सब मिलकर सरकार की इस मुहिम में साथ दे।
इसमें मौजूद रहे सभी माननीय सभासद गण भाई अयूब ठेकेदार जी भाई गुलबहार जी भाई मोकम जी भाई भूरा पंडित जी भाई गुलशेर जी भाई नीटू जी उर्फ मांगेराम भाई इरफान वह उस्मान प्रधान जी आदि।