अपराध
पशुओं को घूप से बचाने के लिये रखे छप्पर को फैंकने का लगाया आरोप।
मैनपुरी/किशनी – सुमनदेवी पत्नी किशनचन्द्र निवासी नगला रमू वार्ड संख्या नौ ने पुलिस से शिकायत की कि वह गाय को धूप से बचाने के लिये छप्पर बना रही थी। तभी उनके नामजद पडोसी तथा उनके घरों की महिलायें वहां पर आई और उनके छप्पर तथा अन्य सामान को फैंक दिया और गालीगलौज कर मारपीट की