अपराध

एक वर्ष में तीन तीन परीक्षायें पास करने का आरोप !

किशनी – शिक्षा विभाग में जितना फर्जीवाड़ा हुआ है शायद ही किसी दूसरे विभाग में हुआ हो। जनपद में ही कई फर्जी शिक्षकों पर कार्यवाहियां हुई और उनको नोकरी से वरखास्त किया गया हैै। पर समस्या अभी भी ज्यों की त्यों बनी हुई है। जनपद कन्नौज,थाना सौरिख गांव शंकरपुर निवासी सुघर सिंह पुत्र ज्वालासिंह ने सीजेएम कोर्ट कन्नौज में शिकायत की है कि एनके ही गांवके अशोककुमार पुत्र झब्बूलाल सौरिख स्थित महादेव प्रसाद महाबिद्यालय हुसैनपुर सौरिख में कार्यरत है। उक्त बिद्यालय के पास ही गंगासिंह महाबिद्यालय हैै। दोनों ही बिद्यालयों के प्रबन्ध एक ही हैं।

अशोककुमार प्रबन्धक के नजदीकी होने के कारण गंगा सिंह महाबिद्यालय के प्रबन्धक का कार्य भी देखते हैं। उन्होंने बताया कि अशोक कुमार का पुत्र हिमान्शू उर्फ वेदान्श फर्जी एवं कूट रचित प्रपत्रों व अंकतालिकाओं के आधार पर प्राथमिक बिद्यालय गपचरिया,विकासखण्ड हसेरन कन्नौज में अध्यापक बन बैठा है। तथा पुत्री लक्ष्मी भी फर्जी एवं कूट रचित कागजातों व अंकतालिकाओं के आधार पर विकास खण्ड किशनी के प्राथमिक बिद्यालय नगला अहिर में नोकरी कर रही है। उन्होंने कहा कि अशोक तथा देवान्श की शिक्षा विभाग में अच्छी पकड होने के कारण उसे फर्जीबाड़ा करने में कोई कठिनाई नहीं होती।

बताते चलें कि लक्ष्मी ने 2013-14 में बीए प्रथम की परीक्षा महादेव प्रसाद महाबिद्यालय हुसैनपुर सौरिख से पास की थी। उसी साल 2014 में बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा लक्ष्मी शाक्य के नाम से संस्थागत छात्रा के तौर पर गंगासिंह महाबिद्यालय सुल्तानपुर हुसैनपुर सौरिख से उत्तीर्ण की। जिसकी अंकतालिका में लक्ष्मी के स्थान पर किसी अन्य महिला की फोटो लगी हैै।

उनका आरोप है कि लक्ष्मी ने 2016 में एक ही वर्ष में तीन परीक्षाये पास की हैं जो सम्भव नहीं है। कुछ परीक्षा लक्ष्मी के नाम से तो कुछ लक्ष्मी शाक्य के नाम से पास की गई। शिकायतकर्ता ने कहा कि फर्जी अंकतालिकाओं के सहारे नौकरी लगबाने में अशोक तथा उसका पुत्र देवान्श बराबर का भागीदार है। लक्ष्मी ने सारी परीक्षायें उक्त दोनों बिद्यालयों के माध्यम से ही पास कीं और बिभाग को धोखा देते हुये सरकारी नौकरी प्राप्त की। पुलिस ने अशोकुमार,कु0 लक्ष्मी तथा हिमान्शू उर्फ वेदान्श के खिलाफ धोखाधडी तथा साजिश करने सहित कई धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button