बाइक और एक लाख न देने पर बेटी की हत्या का लगाया आरोप। पुलिस ने पांच नामजदों के खिलाफ किया मामला दर्ज !
किशनी – नगरपंचायत के गांव नगला रमू निवासी राकेश कुमार पुत्र रामदुलारे ने पुलिस से शिकायत की कि उन्होंने अपनी बेटी रूचि की शादी 25 मई 2021 को क्षेत्र के गांव कत्तरा निवासी प्रवेश पुत्र कमलेश के साथ दान दहेज देकर की थी। आरोप है कि उनके दिये दहेज से बेटी की ससुरालीजन सुतुष्ट नहीं हुये और एक दिन उनका दामाद प्रवेश,सास पूनम,ससुर कमलेश,दामाद के ताऊ पदम सिंह तथा मामा शीलेश निवासी नगला धर्म इटावा आये और दहेज के तौर पर एक बाइक तथा एक लाख रूपया की मांग की। दहेज ने देने पर उनकी बेटी को परेशान किया गया। बेटी की शिकायत पर उन्होंने कई बार पंचायत कर प्रयास किया पर वह लोग अपनी जिद पर अडे रहे। उनका आरोप है कि गुरूवार की दोपहर दो बजे उक्त लोगों ने उनकी बेटी की गलादबा कर हत्या करदी और सभी लोग फरार होगये। सूचनापर जब वह गांव कत्तरा पहुंचे तो उनकी बेटी की लाश घर के बाहर तख्त पर रखी मिली। पुलिस ने पिता की तहरीर में पांचों आरोपियों के खिलाफ दहेज की संगीन धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू करदी है।