उत्तर प्रदेश

फांसी लगाकर मारने का लगाया आरोप। !

मैनपुरी/किशनी – उदयप्रताप पुत्र विनोद सिंह निवासी नैगवां ने पुलिस को दिये प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया कि उनके भाई प्रदीप उर्फ गुन्नू को 14 मई की रात मार कर फांसी के फंदे पर लटका दिया गया था। गांव के लोगों द्वारा प्रदीप को फंदे से उतार कर सैंफई लेजाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि तीन माह पूर्व उनकेे पिता की भी मौत फांसी से ही हुई थी। आरोप है कि उनके गांव के सुदेश सिंह,आदेश सिंह तथा अनिलकुमार पुत्रगण रूपेन्द्र सिंह तथा मृतक प्रदीप के दोस्त सोनू पुत्र रामबीर उर्फ कल्लू के सहयोग से ही प्रदीप को मौत के घाट उतारा गया हैै। इसके बाद से ही उक्त आरोपीगण मोवाइल पर असलाह लेकर स्टेटस लगाकर उनके परिवार को डरा तथा धमका रहे है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू करदी है पुलिस ने आत्महत्या  के लिये उकसाने का मुकद्दमा किया दर्ज।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button