राज्य

भतीजे की पत्नी पर परेशान करने का लगाया आरोप

किशनी,थाना क्षेत्र के कैथपुर निवासी बन्ने खां पुत्र खुदाबक्श ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत की।आरोप है कि उनके परिवार के भतीजे की पत्नी जबरजस्ती खर्चा मांगती है।उसके मना करने पर गलत आरोप लगाकर झूठी शिकायत कर फंसाने की धमकी देती है।कुछ दिनों पहले अपने सास ससुर को घर से निकाल दिया है अब उसे घर से निकालने की धमकी देती है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाई भाभी पर आत्महत्या की धमकी देने(to threaten)का लगाया आरोप

पत्नी पर परेशान करने का लगाया आरोप

किशनी,थाना क्षेत्र के बरिहा निवासी विश्राम शाक्य पुत्र खरगाईलाल ने पुलिस से शिकायत की है।आरोप है कि पत्नी किरन शाक्य ज्यादातर समय अपने मायके जटपुरा बनी रहती है।मेरे बुलाने पर भी मेरे घर नही आती है।ससुर जयचंद शाक्य के कहने पर मुझपर झूठे आरोप लगाती है।पीड़ित विश्राम शाक्य ने पत्नी के उत्पीड़न से न्याय दिलाने की मांग की है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button