उत्तर प्रदेश
सवमर्सिवल द्वारा खेत को भरने का लगाया आरोप
किशनी,नन्दकिशोर पुत्र रामनरेश निवासी केशरीपुर ने तहरीर दी कि उन्होंने समाधान दिवस में अबैध कब्जा कर सवमर्सिवल लगाने की शिकायत की थी। जिस पर एसडीएम ने कार्यवाही कर राजस्व टीम को पैमाइश के लिये भेजा था। इसकेे बाद विपक्षी गण सुरेश चन्द्र,सुनील पुत्रगण जसवन्त द्वारा उनके खेत को पानी से भर दिया गया। कहासुनी पर गालीगलौज कर मारपीट को उतारू हो गये। पुलिस जांच कर रही है।