प्रमुख ख़बरें

युवती की आत्महत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

एलाऊ,मैनपुरी। थाना एलाऊ क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती ने बीते 5 फरवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। स्वजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराये शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। बाद में घटना की सूचना युवती की मां के द्वारा तहरीर देकर बताया गया था, दूसरे समुदाय के मुहम्मद आफताब पुत्र मुस्ताक़ अली निवासी सगामई के द्वारा घर में घुसकर छेड़खानी की गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवस करने के लिए अभियोग पंजीकृत किया था। गुरुवार को देर शाम थाना एलाऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को जागीर सगामई मार्ग पर गिरफ्तार किया।

जिलाधिकारी के जनता दर्शन में 36 प्रार्थना पत्र प्राप्त,निस्तारण के दिए निर्देश

थानाध्यक्ष एलाऊ सविता सेंगर ने बताया युवती की आत्महत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। फारेंसिक टीम के सहयोग से घटना स्थल एवं दाह संस्कार स्थल की जांच की जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button