अपराध

लेखपाल का कारनामा

किशनी /मैनपुरी (अजय पांडेय) – तहसील किशनी में कुछ लेखपालों ने अपने अधिकारों का अतिक्रमण कर उनका दुरूपयोग करना शुरू कर दिया है। ऐसे लोगों की शिकायतें भी हुईं हैं पर कार्यवाही न होने के कारण अनियमिततायें बढती जा रहीं है। भारतीय किसान यूनियन(किसान) के तहसील प्रभारी उमेश पाण्डेय ने शनिवार को थाने में आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर तहसीलदार विशाल यादव को जिलाधिकारी के नाम दिये ज्ञापन में आरोप लगाया कि उनके लेखपाल द्वारा एक मुस्लिम युवक नसीम मोहम्मद पुत्र आकूब खान का अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बना दिया है।

मुस्लिम युवक का बना दिया एससी/एसटी का जाति प्रमाणपत्र

उन्होंने लिखा कि उक्त कृत्य बिना मोटी रिश्वत लिये नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नसीम मोहम्मद द्वारा जनसेवा केन्द्र से एक जुलाई को तहसीलदार किशनी की आईडी पर आवेदन किया गया था। तहसीलदार ने अगले ही दिन लेखपाल की आईडी में संदेश फॉरवर्ड कर दिया। लेखपाल ने शीघ्रता दिखाते हुये तीन जुलाई को ही अपनी रिपोर्ट लगादी।रिपोर्ट में लेखपाल बलदेव ने उसकी जाति नट बताई।

गौरतलब है कि इतनी जल्दी कोई लेखपाल रिपोर्टर तभी लगाता है जब कोई बहुत ही जरूरत हो। अन्यथा लोग दस दस दिनों तक परेशान होते रहते हैं। उनका यह भी कहना है कि मुस्लिम समाज के लोग पिछडे वर्ग में तो आते हैं पर अनुसूचित जाति या जनजाति में नहीं। बतादें कि उक्त लेखपाल के खिलाफ इससे पूर्व भी कुछ लोगों ने शपथपत्र देकर रिश्वत लेने तथा न देने पर पैमाईश न करने तथा शिकायत करने पर पत्ता निरस्तवरणे की धमकी देने की शिकायत की जा चुकी है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ जांच तथा कार्यवाही की मांग की है।

उपनिबन्ध कार्यालय में हुई रिश्वतखोरी पर कार्यवाही के नाम पर लीपापोती – अपर जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी रजिस्ट्रार ने नहीं कराई एफआईआर – /मैनपुरी- सामूहिक विवाह के बाद उपनिबन्ध कार्यालय में कार्यरत प्रायवेट कर्मी सुभाष द्वारा पंजीकरण के नाम पर दो सौ से चार सौ रूपये की रिश्वत लेने की शिकायत एडीएम तथा डीएम से होने के बाद उपनिबन्धक ने कार्यवाही के नाम पर लीपापोती की है।

उपनिबन्धक बीएन सिंह ने थाना प्रभारी को दी तहरीर में लिखा कि उनके कार्यालय से सम्बन्धित एक बीडियो वायरल हुआ है। जिसमें विवाह के पंजीकरण कराने के नाम पर कथित सुभाष नाम के ब्यक्ति जो कि उनके कार्यालय में कार्यरत नहीं है ने यदि अबैध धन की बसूली यदि की है तो उसके बिरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाय। गौरतलब है कि उक्त वायरल वीडियो में उपनिबन्धक स्वयं कार्यालय में कार्यरत सुभाष से पैसे लौटाने की बात कर रहे हैं। रजिस्ट्रार ने सुभाष की संलिप्तता समाप्त करने के लिये लिखा है कि वह उनके कार्यालय में कार्यरत ही नहीं है। इस कृत्य से स्पष्ट हो जाता है कि उक्त रिश्वतखोरी उपनिबन्धक के इशारे पर ही की जा रही थी।

फोन पे द्वारा पैसों की ठगी के बाद दी जान से मारने की धमकी – किशनी/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के गांव लठोंगर निवासी शिवांगी पुत्री बदनसिंह शाक्य ने तहरीर दी कि उनके मोवाइल पर एक अज्ञात नम्बर से कहा गया कि उनके रिश्तेदार बहुत बीमार है। उनके इलाज के लिये पैसे चाहिये। इसके बाद गूगल पे द्वारा उनसे कई बार में करीब आठ हजार रूपये अपने खाते में डलबा लिये। जब उन्होंने उसे बाद में फोन कर बात की तो उसने उनको जान से मारने की धमकी दी। शिवांगी ने कहा कि वह अज्ञात व्यक्ति की धमकियों से काफी डरी हुई तथा परेशान हैं।

विधवा भाभी की जमीन पर कर लिया कब्जा

किशनी/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के गांव बरिहार समान निवासी सुशीलादेवी ने पुलिस को तहरीर दी कि उनके पति का 2008 में निधन हो चुका है। उनके पति चार भाई थे। जिन्होंने अपने अपने हिस्से पर मकानों के निर्माण कर लिये हैं। उनके हिस्से की चौथाई जमीन खाली पडी थी। जब उन्होंने उक्त चौथाई जमीन पर मकान बनाने के लिये निहास भरानी शुरू की तो उनके देवर प्रकाश पुत्र नबाबसिंह और उनके पुत्र अजय, बिजय, अशोक, मन्जीत ने उनको रोक दिया और झगडा फसाद को तैयार हो गए। जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। उन्होंने अपनी जमीन दिलाने की मांग की है।

पत्नी से घर मे घुसकर छेड़छाड़ करने पर रिपोर्ट दर्ज

किशनी/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पति ने तहरीर दी कि उनके गांव के नामजद ने उनकी पत्नी से घर मे घुसकर छेड़छाड़ कर दी। शिकायत के बाद आरोपी पक्ष के लोगों ने उसकी पत्नी व उससे गाली गलौज कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी व उसके सहयोगियों पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी पति प्रदीप कुमार जोशी ने अपनी पत्नी से गांव के ही कुलदीप द्वारा उसके घर मे घुसकर बर्तन धो रही पत्नी से छेड़छाड़ की। पत्नी के चिल्लाने पर परिवारीजन आ गए आरोपी भाग गया। थोड़ी देर बार अपने नामजद तीन परिवारीजनो के साथ आकर गाली गलौज कर मारपीट कर दी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की थी। जांच के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

  • पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों की सुनी समस्याएं
  • ऑफिस से निकल कर बाहर बैठे फरियादियों के पास पहुंचकर ली जानकारी
  • प्रत्येक दशा में पीड़ित की समस्या का हो निदान -पुलिस अधीक्षक मैनपुरी

बिछवां/मैनपुरी- शनिवार को समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक मैनपुरी कमलेश दीक्षित अचानक पहुंचे। उनके पहुंचते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सामने खाली कुर्सियां देख पहले उन्होंने बाहर जो भी बैठे सभी फरियादियों को अंदर बुलवा या उसके बाद स्वयं अंदर से उठकर बाहर खड़े फरियादियों की जाकर बात सुनी साथ ही थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि कार्यवाही में जरा भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस कर्मचारियों के लिए बनाए गए विवेचना कक्ष के पीछे बरसात के पानी को संरक्षित करने के लिए बनाए गए हार्वेस्टर के टूटने पर नाराजगी जताई। जिसके साथ ही पत्र भेजकर कार्रवाई कराने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिए।

समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक मैनपुरी कमलेश दीक्षित में पहुंचने के बाद कई फरियादी जिनकी समाधान दिवस में शिकायत अंकित नहीं कराई गई थी, जिसपर नाराजगी जताई। जिसके साथ ही गांव तिसौली में एक पुलिस व लेखपाल द्वारा अवैध कब्जा हटाया गया। उसके बाद दोनों पक्षों को थाने लाकर रात्रि में समझौता कराया गया। इस बात को लेकर पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही एक सुन्नामई के फरियादी की समस्या सुनने के बाद उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायालय से आदेश के बाद ही पुलिस कोई कार्रवाई करेगी। उसके बाद उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल व पुलिस से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार हमें इसी बात की तनख्वाह देती है जो भी फरियादी आए उनकी पूरी बात सुनी जाए।

साथ ही उनका कार्य भी कराए जाए। इसके साथ ही हमारे कर्म के साथ-साथ, वह हमें दुआएं देंगे जो हमारे बहुत काम आती है। बाहर खड़े कुछ फरियादियों के पास जाकर उन्होंने शिकायतें सुनी। साथ ही सभी जगह पुलिस फोर्स भेज कर तत्परता से नियमानुसार समस्याओं का निस्तारण कराने के निर्देश भी दिए। वही विवेचना कक्ष में टाइल्स न लगी होने पर और पीछे जल संरक्षण के लिए बनाए गए टैंक जो पहली बारिश में ही टूट गया। जिसको सही कराने के लिए थाना अध्यक्ष को पत्र लिखकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button