main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Accident : एक ही गांव के चार लोगों की मौत, जाने पूरी खबर

शिमला/रोहड़ू। Accident : एक ही गांव के चार लोगों की मौत, जाने पूरी खबर!  हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू में एक सड़क हादसे में एक ही गांव के चार लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात रोहड़ू क्षेत्र के गांव छुपाड़ी के पास एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में गाड़ी में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान देविंदर देवेंद्र अत्री (48) पुत्र नोखराम, त्रिलोक राक्टा (35) पुत्र स्वगीय कलम सिंह, आशीष (28) पुत्र स्वर्गीय हुमा नंद और कुलदीप (35) पुत्र स्वर्गीय अर्ग सिंह गांव भोलाड़ जुब्बल के रूप में हुई है।

Accident : शिमला जिले में बड़ा सड़क हादसा

मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे। हादसे के दौरान सभी गांव समोली में शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस छानबीन कर रही है। उधर, लाहौल-स्पीति जिले में थोलंग के पास तोजिंग नाला में एक इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। पुलिस कंट्रोल रूम सूचना मिलते ही टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

लाहौल के ठोलंग में खाई में गिरी इनोवा, चालक की मौत

वहीं, तांदी-किलाड मार्ग पर ठोलंग गांव के के पास इनोवा कार गहरी खाई में लुढ़कने से चालक की मौत हो गई है। पुलिस ने केस दर्जकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार देररात इनोवा कार ठोलंग के समीप तोजिंग नाला में सड़क से करीब 300 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में वाहन को चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मृतक जोगिंद्र सिंह के शव को निकालकर केलांग पहुंचाया।

terrorist activities : आतंकी गिरफ्ता, पाकिस्तान में बैठे आतंकी रिंदा से जुड़े तार, जाने पूरी खबर

तहसीलदार केलांग नरेंद्र ने बताया कि जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपये की राशि प्रदान की है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने ससुराल मडग्रां की तरफ निकला था लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button