उत्तर प्रदेशलखनऊ

एसी इलेक्ट्रिक बसें यात्रा के लिए खूब आ रही रास,उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को नुकसान

लखनऊ: चिलचिलाती धूप और चिपचिपाती गर्मी में यात्रियों को लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की एसी इलेक्ट्रिक बसें यात्रा के लिए खूब रास आ रही है. यात्रियों को सफर के दौरान साधारण बसों के बराबर किराया चुकाना पड़ता है और एसी बसों से बिना पसीना बहाए हुए आराम से यात्रा करने को मिलती है. यही वजह है कि रोडवेज की साधारण बसों से मुंह मोड़कर यात्रियों ने इलेक्ट्रिक एसी बसों की तरफ रुख कर लिया है. वहीं उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को नुकसान हो रहा है.

उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण पर CM धामी का बड़ा फैसला

ऐसे में अब लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक शहर की सीमा से बाहर संचालित न होने के नियम का हवाला देकर नगरीय सीमा से बाहर जाने वालीं सिटी बसों का संचालन बंद कराने का प्लान बना रहे हैं. यात्री रोडवेज बसों से सफर करने के बजाय इलेक्ट्रिक एसी बसों से सफर करना पसंद कर रहे हैं. यात्री कम किराए में संडीला, नैमिष, गंगागंज और बाराबंकी तक संचालित हो रहीं एसी सिटी बसों को तरजीह दे रहे हैं. इन्हीं रूटों पर संचालित होने वाली साधारण रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या कम हो गई है जिससे नुकसान रोडवेज को हो रहा है. ऐसे में अब लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने शहर की सीमा से बाहर संचालित होने वाली सिटी बसों पर रोक लगाने के लिए परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक से अनुरोध करने की तैयारी की है. लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर का कहना है कि सिटी बसों का संचालन शहर की सीमा के बाहर नहीं हो सकता है. यह परमिट शर्तो के नियमों का उल्लंघन है.हमारे पास अब नई बसें आ रही हैं. हालांकि यह साधारण हैं. लेकिन यात्रियों को बस संचालन से सुविधा मिलेगीण् लिहाजाए सिटी बसों को इन रूटों से हटाने के लिए परिवहन निगम के एमडी से अनुरोध किया जाएगा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button