उत्तर प्रदेश

सरकारी नलकूप के पानी को लेकर युवक को गाली गलौज करते हुए की मारपीट !

बिछवां – थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक को सरकारी नलकूप के पानी को लेकर रसूखदारों ने एक युवक को गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

थाना क्षेत्र के गांव साठिया निवासी प्रदीप कुमार पुत्र रविताव सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार की दोपहर सरकारी नलकूप के पानी को लेकर गांव निवासी रसूखदारों विपिन कुमार पुत्र वीर सिंह , बेबी पत्नी विपिन कुमार , प्रवल पुत्र विपिन व वीर सिंह पुत्र लक्ष्मन सिंह ने घर पर आकर गाली गलौज की जव उसने गाली गलौज का बिरोध किया तो उक्त लोगों ने उसे लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर लेकर घायल का मेडिकल कराया है व मामले की छानवींन शुरु कर दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button