main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

एसपी बहराइच पर गाली, भ्रष्टाचार के आरोप, जाँच की मांग

लखनऊ। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने पूर्व इंस्पेक्टर नानपारा डी के श्रीवास्तव द्वारा एसपी बहराइच विपिन कुमार मिश्रा पर गाली-गलौज देने व भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जाँच की मांग की है, डीजीपी यूपी एच सी अवस्थी व एसीएस होम अवनीश अवस्थी को भेजी शिकायत में अमिताभ ने कहा कि बातचीत में इंस्पेक्टर एसपी बहराइच पर माँ-बहन की गाली देने का गंभीर आरोप तो लगा ही रहे हैं, साथ ही एसपी द्वारा गंभीर भ्रष्टाचार करने, बेईमान होने, दो बार पैसा वसूलने, फाइल खोल कर (खून पीने) वसूली करने के भी आरोप लगा रहे हैं। अमिताभ ने कहा कि जिस प्रकार से गाली-गलौज के साथ गंभीर भ्रष्टाचार की बात कही जा रही है, वह निश्चित रूप से अत्यंत गंभीर है, अत: उन्होंने डीजीपी से ऑडियो की सत्यता की अविलंब जाँच कराते हुए ऑडियो के सही पाए जाने पर निष्पक्ष एवं स्वतंत्र जाँच कराये जाने तथा इंस्पेक्टर द्वारा डीआईजी देवीपाटन डॉ राकेश सिंह से इसकी शिकायत करने पर डीआईजी द्वारा की गयी कार्यवाही के संबंध में जाँच कराये जाने की मांग की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button