
नयी दिल्ली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और विश्व के तीन देशों अमेरिका, ब्राजील और भारत में कुल संक्रमित 19,780,612 मामलों में से करीब 52 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए हैं। कोविड-19 के संक्रमितों के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे, मेक्सिको तीसरे और ब्रिटेन चौथे स्थान पर है जबकि भारत मृतकों की संख्या के मामले में पांचवें स्थान पर है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में 19,780,612 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 729,768 लोगों की मृत्यु हुई है। विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 5,044,769 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 162,938 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 3,035,422 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 101,049 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों में 54,859 लोग स्वस्थ हुए तथा 1007 की मृत्यु हुई। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 22,15,074 तथा मृतकों का आंकड़ा 44,386 हो गया है। वहीं 1,535,743 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।