उत्तर प्रदेश

राजकीय तकमील उतिब कालेज एवं चिकित्सालय लखनऊ में स्नात्तकोत्तर पाठ्यक्रम के संचालन हेतु सेन्ट्रल लैबरोटरी की स्थापना हेतु लगभग 50 लाख रुपये स्वीकृत

लखनऊ: 24 नवम्बर, 2023 – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय तकमील उतिब कालेज एवं चिकित्सालय लखनऊ में स्नात्तकोत्तर पाठ्यक्रम के संचालन हेतु सेन्ट्रल लैबरोटरी की स्थापना हेतु लगभग 50 लाख रुपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस संबंध में आयुष अनुभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। जारी शासनादेश में यह निर्देश दिए गए हैं कि निदेशक, यूनानी सेवाएं तथा संबंधित प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रायोजना का सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति होने के पश्चात ही कार्य कराया जायेगा। कार्य की गुणवत्ता, मानक एवं विशिष्टियों की जिम्मेदारी निदेशक यूनानी सेवाएं तथा प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक का होगा। वित्तीय स्वीकृति जिस कार्य/मद हेतु की जा रही है उसका उपयोग नियमानुसार उसी कार्य/मद हेतु किया जायेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button